Weather Update: जमैका में बेरिल तूफान का `कहर`
Weather Update: जमैका में बेरिल तूफ़ान से तबाही का मंज़र है। तूफान बेरिल बुधवार को कैरिबियन सागर से गुज़रते हुए जमैका की ओर बढ़ रहा था। एएफपी के अनुसार, इस शक्तिशाली तूफान से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं राजस्थान में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लग गई है।