Hyderabad NIA Raid: माओवादी वरवर राव के दामाद के घर NIA की छापेमारी
Feb 08, 2024, 11:57 AM IST
Hyderabad NIA Raid: हैदराबाद में NIA की बड़ी कार्यवाई सामने आई है. माओवादी वरवर राव के दामाद के घर NIA ने छापेमारी की है. बता दें हैदराबाद में वेणुगोपाल के घर पर छापा पड़ा है. माओवादी संगठनों से लिंक को लेकर ये छापेमारी की गई है.