दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं- ममता बनर्जी
Bengal Train Accident Update: ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी ने लिखा- दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।