Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: एग्जिट पोल में मोदी 3.0 की `गारंटी` !
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: देश के तमाम एग्जिट पोल ने तीसरी बार मोदी सरकार का अनुमान जताया है. सभी एग्जिट पोल का निचोड़ यानी पोल ऑफ पोल्स ये बताता है कि अबकी बार. एनडीए को 370 से 390 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन 135 से 142 सीटें जीत सकती है. अन्य को 30-40 सीट मिलने का अनुमान है.