`अपमान का घूंट पी रहा हूं`, मिमिक्री पर उपराष्ट्रपति का बयान | Jagdeep Dhankhar
Dec 20, 2023, 15:15 PM IST
Jagdeep Dhankhar Mimicry Case: मिमिक्री पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मेरी जाति, किसान का अपमान है. वीडियो बनाकर बांटा गया है. इस पर खरगे की चुप्पी गूंज रही है. मैं अपमान का घूंट पी रहा हूं. जगदीप धनखड़ ने ये तक कह दिया कि मैं हवन में खुद की आहूति दे दूंगा।