I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: केजरीवाल के लिए एकजुट `विपक्ष`!
I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष की बड़ी रैली हो रही है. इस बीच मंत्री आतिशी ने कहा, आज देश के अनेकों हिस्सों से भारी संख्या में रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए है.