I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: हम जेल जाने नहीं डरते- तेजस्वी यादव
सोनम Mar 31, 2024, 17:40 PM IST I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: तेजस्वी यादव ने कहा, 400 पार जनता ही मालिक है, वही बताएगी। बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है, ये यूरिया को भी चीनी बता देते हैं। इन्होंने रोजगार नहीं दिया। इन्होंने किसानों को हक नहीं दिया। हम जेल जाने नहीं डरते। मोदी जी की गारंटी वैसी ही गारंटी है जैसी चाइनीज गारंटी है।