I.N.D.I.A Alliance: Mumbai में दूसरे दिन विपक्ष का जमावड़ा, आज बनेगी PM उम्मीदवार पर बात?
Fri, 01 Sep 2023-7:23 am,
I.N.D.I.A Alliance: मुंबई में आज दूसरे दिन I.N.D.I.A. की बैठक होने वाली है. I.N.D.I.A. गठबंधन का LOGO तय किया जाएगा. दिल्ली में गठबंधन के हेडक्वार्टर बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को अंतिम रूप देने पर भी बातचीत होगी.