इंफाल में I.N.D.I.A की पीड़ितों के प्रति संवेदना या सियासी पर्यटन ?
Jul 29, 2023, 22:40 PM IST
I.N.D.I.A Leaders in Manipur: राजधानी इंफाल में विपक्ष के 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दौरा किया. हिंसा प्रभावित और राहत शिवरों में रह रहे पीड़ितों से विपक्षी नेताओं ने बात की है. इस दल में कांग्रेस के सबसे ज्यादा सांसद थे.हिंसा के बीच इंफाल में मैतेई समुदाय की ओर से विशाल शांति रैली का आयोजन किया गया.