मोदी के चक्रव्यूह में फंसा I.N.D.I.A..विपक्ष के उड़े होश Ek Desh Ek Chunav
Sep 01, 2023, 14:58 PM IST
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पास कर देती है तो देश में होने वाले सारे चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. हालांकि, संसद के इस विशेष सत्र को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि संसद के विंटर सेशन की तारीख बताई जाए. साथ ही ओवैसी ने कहा कि एक देश एक चुनाव असंवैधानिक होगा.