PM Modi on No-Confidence Motion LIVE: मोदी के चक्रव्यूह में फंसा I.N.D.I.A, 2024 से पहले खेल खत्म!
Aug 10, 2023, 21:26 PM IST
पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट मेरे जिगर का टुकड़ा है. लेकिन कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट में हिंसा की जननी है. वहां कम सीटें हैं इसलिए उसके साथ सौतेला व्यवहार किया गया. मणिपुर ने अनगिनत बलिदान दिए हैं. नॉर्थ ईस्ट का जानबूझकर विकास नहीं किया गया.