मर जाऊंगा पर डरूंगा नहीं..बोले संजय फांसी दे दो
Oct 06, 2023, 15:12 PM IST
Sanjay Singh Arrested Update News: संजय सिंह ने गिरफ़्तारी के बाद कहा कि मैं मर जाऊंगा पर डरूंगा नहीं..चाहे मुझे फांसी दे दो. जिसके बाद कोर्ट के सवाल के जवाब में ED ने बताया कि 2 करोड़ का लेनदेन हुआ. संजय सिंह के घर पर ये लेन देन हुआ. दिनेश अरोड़ा ने भी अपने बयान में यही बताया है.