IAF को मिला देश का पहला C295 Aircraft, वायुसेना ने भरी उड़ान! दुश्मन सावधान
Sep 25, 2023, 15:32 PM IST
C-295 Aircraft Specifications: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ताकत डबल हो गई है. आज पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) पर एक समारोह में सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (C-295 Aircraft) एयरफोर्स को सौपा. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने आज भारत ड्रोन शक्ति 2023 का भी उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के तहत स्वदेशी ड्रोन 2 दिनों तक अपना करतब दिखाएंगे.