ICC Cricket World Cup 2023: दिल्ली को याद कर भावुक हुए रमीज राजा
Oct 06, 2023, 02:29 AM IST
तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर वन है..लेकिन टीम इंडिया और सीमा पार पाकिस्तान के वो चैंपियन खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप जीता है वो किसे इस कप का सबसे बड़ा हकदार बता रहे हैं । जी न्यूज़ पर The cricket Conclave में वर्ल्ड चैंपियन इरफान पठान..गौतम गंभीर और रमीज़ राजा के साथ क्रिकेट की अनसुनी कहानियां सुनिए. जहां आज गंभीर और रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान की Rivalry पर खुलकर बात की.