ज़्यादा गर्मी की वजह से अमरनाथ में पिघला बर्फ़ का शिवलिंग
Ice Shivalinga melts in Amarnath: बड़ी खबर आ रही है अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हुई। ज़्यादा गर्मी की वजह से अमरनाथ में बर्फ़ का शिवलिंग पिघला गया है। सिर्फ़ 6 दिन में ही पिघला शिवलिंग। अमरनाथ यात्रा29 जून को शुरू हुई थी। आज बारिश की वजह से रुकी यात्रा। प्रशासन का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से जम्मू कश्मीर में गर्मी की लहर और ज़्यादा तापमान के कारण बाबा बर्फ़ानी के पिघलने की प्रक्रिया तेज हो गई। और सिर्फ 6 दिन में बर्फ का शिवलिंग पिघल गया। यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी। जो कि 52 दिन चलेगी और 19 अगस्त को खत्म होगी।