कर्नाटक में `सिद्धारमैया` को CM बनाया...तो डीके `शिव`कुमार करेंगे तांडव !
May 15, 2023, 17:57 PM IST
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को जीत तो मिल गई है, लेकिन CM की कुर्सी किसको मिलेगी इसपर मंथन चल रहा है. DK Shivakumar का आज जन्मदिन है और वह दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए है. हालांकि उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलाकमान उनको Full Time मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं है.