Rishabh Pant Comeback: कमबैक हो तो ऋषभ पंत जैसा!
Rishabh Pant Comeback: दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपनी कीपिंग में भी इस आईपीएल में ऐसा कमाल कर रहे हैं कि अब किसी को इस बात में शक नहीं रहा कि एक महीने बाद वो वर्ल्ड कप की टीम में भी खेलते दिखेंगे. कल हुए मुकाबले में भी एक बार फिर पंत ने दिखाया कि अब भी उनका पहले वाला जादू कायम है और कोई भी मुश्किल उनके खेल का कुछ बिगाड़ नहीं पाई. ऋषश पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 88 नॉटआउट की पारी खेली.