DNA: IRCTC से नहीं, कहीं और से हो रही है `तत्काल` की कंफर्म बुकिंग, `रेल` टिकट में गैरकानूनी `खेल`
Aug 28, 2023, 23:58 PM IST
पूरे भारत में एक ऐसा गैंग एक्टिव है, जो रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 मिनट में तत्काल टिकट देने का दावा करता है। IRCTC से टिकट बुकिंग करना, वैसे भी आसान नहीं है। ये बात रेलवे टिकट बुक करने वाले लोग जानते होंगे। ये बात वो और ज्यादा बेहतर जानते होंगे कि IRCTC से तत्काल टिकट बुक करना, अंधेरे में आइना देखने जैसा है