दिल्ली पहुंची IMF MD Kristalina Ivanova Georgieva, संबलपुरी गाने पर थिरकीं
Sep 08, 2023, 11:17 AM IST
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी 20 बैठक के लिए राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. इसी बीच IMF की MD Kristalina Ivanova Georgieva दिल्ली पहुंची और स्वागत के दौरान संबलपुरी गाने पर थिरकती हुईं नज़र आईं।