Deshhit: फाइनल में सब आएंगे...इमरान खान पछताएंगे!
Nov 19, 2023, 03:06 AM IST
टीम इंडिया 19 नवंबर को 20 साल पुराना हिसाब चुकाएगी. भारत की झोली में वर्ल्ड कप की ट्रोफी आने में अब बस एक दिन का ही वक्त बचा है.. पूरे देश को भरोसा है कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वन डे क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. पाकिस्तान भले ही विश्व कप से बाहर हो चुका हो लेकिन बेइज्जती उसका पीछा नहीं छोड़ रही. फाइनल का सबसे ज्यादा पछतावा जेल में बंद इमरान खान को क्यों होने वाला है इस रिपोर्ट में देखिए