Imran Khan Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को 14 साल की सज़ा
Jan 31, 2024, 15:30 PM IST
Imran Khan Toshakhana Case: बड़ी खबर आ रही है, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को सज़ा हो गई है. बता दें तोशाखाना केस में इमरान खान को 14 साल की सज़ा हुई है. इसके साथ ही पत्नी बुशरा बेगम को भी 14 साल की सज़ा हुई है. बता दें कल साइफर केस में 10 साल की सज़ा मिली थी.