Pakistan News: Toshakhana Case में Imran Khan की बड़ी जीत..Shehbaz Sharif के छूटे पसीने?
Aug 29, 2023, 15:38 PM IST
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खानको बड़ी राहत मिली है. इस मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की सजा पर रोक लगाते हुए उनकी रिहाई का फैसला सुना दिया है. आपको बता दें कि इमरान खान को 5 अगस्त को 3 साल की सजा सुनाई गई थी और वो इस वक्त अटक जिले की जेल में कैद हैं.