Imran Khan का घर `आतंकियों` का अड्डा...आतंकवादियों का `सरगना` पाकिस्तान का पठान
May 17, 2023, 17:06 PM IST
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलाता है. लेकिन, अब पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान के घर में आतंकियों के छिपे होने का दावा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि इमरान खान के जमन पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं.