इमरान खान की `सुप्रीम` रिहाई, सरकार के खिलाफ जंग में जीता `पठान`
May 11, 2023, 23:08 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तार के बाद पाकिस्तान जल उठा था. अब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को तुरंत रिहा करने के आदेश दिये थे. अब इमरान खान को इस्लामाबाद के पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रखा जाएगा.