Rahul Gandhi का अधूरा ज्ञान ! `जिन्ना` की `मुस्लिम लीग को बता दिया `सेक्युलर` ?
Jun 02, 2023, 17:39 PM IST
राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है. जहां कांग्रेस नेता पीएम मोदी, लोकतंत्र और सांसदी से एक कदम आगे बढ़ते हुए मुस्लिम लीग पर विवादित बयान दे दिया है. वाशिंगटन के नैशनल प्रेस क्लब में उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है.