Taal Thok Ke: कांग्रेस का `हैंडल` किन हाथों में?
सोनम Mar 26, 2024, 21:55 PM IST Taal Thok Ke: सुप्रिया श्रीनेत राहुल गांधी की करीबी कांग्रेस पार्टी की सोशल और डिजिटल मीडिया प्रभारी ने कल जब हम सब होली के रंग में डूबे थे, टैब सेल्फ मेड कंगना रनौत के खिलाफ अमानवीय भाषा का प्रयोग अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया। बता दें कि कंगना को बीजेपी ने हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. कंगना पर किये गए पोस्ट पर सियासत शुरू हो गई है.