Income Tax Raid: अब तक 300 करोड़ कैश, अभी कितने बैग खुलने और बाकी | Dhiraj Sahu Cash
Dec 09, 2023, 19:03 PM IST
Income Tax Raid: चार दिन बीत गए लेकिन कैश अभी बाकी है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कैशलोक में कितना कैश है. सारा देश ये जानना चाहता है. लेकिन इंतजार लंबा है क्योंकि चालीस मशीनें लगातार कैश की गिनती कर रही हैं. लेकिन कैश खत्म नहीं हुआ. सांसद धीरज साहू के घर और कंपनी के ठिकानों पर 6 दिसंबर से शुरू हुई रेड आज भी जारी रही. ओडिशा और झारखंड में इनकमटैक्स के अधिकारी जांच करते रहे. अब तक धीरज साहू के ठिकानों से बरामद.अलमारियों. बैग और लॉकर्स से मिले 300 करोड़ रुपये गिन लिए गए हैं. लेकिन अभी ये गिनती कहां पर रुकेगी किसी को नहीं पता. इधर कैश पर राजनीति हो रही है लेकिन धीरज साहू अब तक खामोश हैं.