Income Tax Raid: नोटों की गिनती का CCTV आया सामने, अब तक 37 करोड़ की राशि गिनी गई | Dhiraj Sahu
Dec 09, 2023, 15:58 PM IST
Dhiraj Sahu Income Tax Raid: धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर IT की रेड पड़ी है. ओडिशा के संबलपुर में नोटों की गिनती जारी है. इस बीच नोटों की गिनती का CCTV सामने आया है. बता दें अब तक 37 करोड़ की राशि गिनी गई. बरामदगी के बाद बैंक लाए गए नोट गिने जा रहे हैं.