Income Tax Raid: TMC विधायक बायरन बिस्वास के ठिकानों पर IT की रेड
Dec 20, 2023, 12:36 PM IST
Income Tax Raid Update: पश्चिम बंगाल में TMC विधायक बायरन बिस्वास के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. ये छापेमारी राज्य में 25 जगहों पर हो रही है. बायरन बिस्वास मार्च महीने में सागरदिघी सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट से जीते थे. लेकिन मई महीने में वो कांग्रेस छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे.