IND vs AFG: क्या कल के मैच में खेल पाएंगे रोहित? प्रैक्टिस मैच में ये क्या हो गया?
Wed, 11 Oct 2023-12:42 am,
World Cup 2023: IND vs AFG -- इंडिया का दूसरा मैच कल दिल्ली फिरोजशाह में हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने चेन्नई में करारी शिकस्त दी थी. अब देखना है की अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.