किंग कोहली का वो चौंका और भारत की मैच में धांसू वापसी
Oct 23, 2023, 09:17 AM IST
India Beat New Zealand: भारत ने TOSS जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके थे. जिसके बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 95 रन की दमदार पारी खेली है. भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को धूल चटाई और साथ ही 2019 की हार का बदला भी ले लिया.