रिजर्व डे में पहुंचा IND vs PAK मैच, वहीं से बैटिंग करेगी इंडिया
Sep 11, 2023, 06:44 AM IST
भारत-पाकिस्तान मैच को बारिश के चलते रोक दिया गया है. ये मैच अब रिजर्व डे पर खेला जाएगा. 24.1 ओवर के खेल के बाद भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने खलल डाल दिया था. ये मैच अब कल इसी जगह से आगे खेला जाएगा.