India Alliance: India गठबंधन की बैठक पर BJP का वार-दल मिल रहे हैं दिल नहीं रहे हैं
Aug 31, 2023, 17:38 PM IST
India Alliance Breaking: India गठबंधन की बैठक पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि दल मिल रहे हैं, लेकिन दिल नहीं रहे हैं, बीजेपी को जबाव देते हुए शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है, इसलिए देश में नकारात्मक राजनीति कर रही है। Mumbai बैठक से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, 9 क्षेत्रीय पार्टियों ने INDIA गठबंधन से संपर्क किया है। मुंबई में हो रही महागठबंधन की बैठक में इसपर चर्चा की जाएगी।