I.N.D.I.A Alliance Delhi Meeting: मीटिंग पर मीटिंग, नतीजा शून्य! | Lok Sabha Election 2024
Dec 19, 2023, 17:55 PM IST
I.N.D.I.A Alliance Delhi Meeting: दिल्ली में विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की बैठक जारी है. ये इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है. इस बैठक में विपक्ष के 26 दल शामिल हैं. पिछली तीन बैठकों के मुकाबले इस बार हालात अलग हैं. तीसरी बैठक से इस बैठक में लंबा गैप है. तो वहीं दूसरी तरफ पांच राज्यों के चुनाव में भी इंडिया गठबंधन के घटक दलों की तल्खी खुलकर सामने आई. ऐसे में सबकी नजरें आज की बैठक पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये बैठक पहले ही बुलाई थी लेकिन नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के इनकार के बाद बैठक टालनी पड़ी थी. अब आज की इस बैठक में ये सभी नेता शामिल हैं. औऱ माना जा रहा है कि आज की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बन सकती है. साथ ही सभी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमत हो सकते हैं.