India Alliance Meeting: गठबंधन से कांग्रेस की बड़ी मांग !
Jan 01, 2024, 12:06 PM IST
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस करीब 290 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं पार्टी गठबंधन के दलों से 85 सीटें मांग सकती है. जानकारी के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर को हुई कांग्रेस की अलायंस कमेटी की बैठक में सहमति बनी है. ये रिपोर्ट कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपेगी. दरअसल 4 जनवरी को खरगे ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और CLP लीडर्स की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला तय किया जाएगा. इसके बाद गठबंधन दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी.