I.N.D.I.A. Alliance Meeting: कांग्रेस और AAP में नहीं बनी बात?
Jan 13, 2024, 14:34 PM IST
I.N.D.I.A. Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है. सीट बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन की वर्चुअल बैठक शुरु हो गई है. और माना जा रहा है. इस बैठक संयोजक के नाम ऐलान किया जा सकता है. हालांकि इस बैठक में TMC शामिल नहीं है. TMC सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी का कार्यक्रम पहले से तय है. जानकारी के मुताबिक देर से जानकारी मिलने की वजह से TMC की ओर से बैठक से दूरी बनाई गई है.