NDA की एकजुट से I.N.D.I.A को झटका?
Lok Sabha Election Result 2024: जेडीयू की नेता लवली आनंद ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर दी है. ऐसे में ये बीजेपी को सामने नई मुसीबक खड़ी हो सकती है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण देश में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी को भले की सबसे ज्यादा सीटें मिली हों, लेकिन नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से समर्थन लेना पड़ रहा है. लेकिन, एनडीए में शामिल इन पार्टियों ने मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी के सामने बड़े मंत्रालयों समेत कई बड़ी मांगे रख दी हैं.