World Cup 2023: Chennai में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच One Day WC का मुकाबला, जानें GAME PLAN!
Oct 09, 2023, 23:08 PM IST
World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है. इस मैच को लेकर तमाम तैयारियां हो चुकी हैं और फैंस को बस मैदान पर रोमांच का इंतजार है. ज़ी न्यूज़ की खास पेशकश द क्रिकेट शो में जानें आखिर किसके जीतने के ज़्यादा चैसिस हैं