भारत और फ्रांस करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास
सोनम May 12, 2024, 23:14 PM IST भारत और फ्रांस रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए 13 से 26 मई तक मेघालय के उमरोई क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' के 7वें संस्करण का आयोजन करेंगे. जिसको लेकर भारत के दुश्मन पाकिस्तान और चीन टेंशन में हैं.