India Big Action On Canada Khalistani Terrorist: भारत में एक्शन, ट्रूडो को टेंशन
Sep 21, 2023, 18:29 PM IST
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने आज कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली। सुखदूल, जिसे सुखा दुनेके के नाम से भी जाना जाता है, कल रात कनाडा में अंतर-गिरोह हिंसा में मारा गया। डुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था।