इंडिया गठबंधन आज करेगा गठबंधन
सत्र के पहले ही दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसद संसद परिसर में जमा होंगे, सूत्रों से मुताबिक उसके बाद सदन की ओर मार्च करेंगे. कुछ सांसद संविधान की प्रतियां भी लेकर चलेंगे. सभी संसद भवन तक पैदल जाएंगे. कई विपक्षी दलों ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव का जनादेश सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ है, भले ही वह NDA सहयोगियों के समर्थन से सरकार बना ली हो. इंडिया गछबंधन ने यह भी दावा किया है कि लोगों ने संविधान बचाने के लिए विपक्षी दलों का समर्थन किया है.