India Canada News: भारतीय उच्चायुक्त के साथ Glasgow में हुई बदसलूकी पर RP Singh का बयान
Sep 30, 2023, 16:22 PM IST
India Canada Tension: Britain में Khalistan समर्थकों की करतूत सामने आई है, ग्लासगो में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को गुरूद्वारे जाने से रोका गया, अब मामले पर बीजेपी नेता RP Singh ने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें जाने से रोका वो सिख नहीं हैं, कोई सिख किसी को गुरूद्वारे साहिब आने से नहीं रोक सकता।