India Canada News: कनाडा के आरोपों पर S Jaishankar ने ऐसे फटकार दिया
Sep 27, 2023, 07:52 AM IST
India Canada Breaking: कनाडा के आरोपों पर विदेशमंत्री एस जयशंकर का बयान आया है, उन्होंने कहा कि कनाडा सबूत साझा करे तो विचार करेंगे' 'कनाडा से हमने आरोपों पर सबूत मांगें हैं, दूसरे देश में किसी की हत्या कराना भारत की नीति नहीं है, साथ ही जयशंकर ने कनाडा को घेरते हुए कहा कि वहां संगठित अपराध चल रहा है।