India Canada Tension: ब्रिटेन में Khalistani समर्थकों का दुस्साहस
Sep 30, 2023, 11:16 AM IST
India Canada Tension: Britain में Khalistan समर्थकों की करतूत सामने आई है, ग्लासगो में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को गुरूद्वारे जाने से रोका गया। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू ने भारत पाकस्तिान के मैच में खालिस्तान के झंडे लहराने की धमकी दी थी।