India Canada Tension: ब्रिटेन के सिख ने खोली Khalistan की पोल,धमकाने-फायरिंग
Oct 07, 2023, 12:12 PM IST
India Canada Tension: Britanके सिख ने Khalistan की पोल खोल दी है, खालिस्तान की धमकी का डटकर सामने करने वाले हरमन कपूर ने कहा कि खालिस्तान समर्थक मुझे निशाना बना रहे हैं, मुझे धमकाया गया और फायरिंग भी की गई। उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद ब्रिटेन की पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।