India CanadaTension: भारत में कनाडा के नागरिकों की No Entry! वीजा पर लगी रोक
Sep 21, 2023, 14:50 PM IST
आज भारत ने कनाडा के नागरिकों को "अगली सूचना तक" वीज़ा जारी करना निलंबित कर दिया। कनाडाई नागरिकों के वीज़ा आवेदनों की प्रारंभिक जांच के लिए नियुक्त एक निजी एजेंसी - बीएलएस इंटरनेशनल द्वारा एक नोटिस में कहा गया है, "परिचालन कारणों से... भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है"।