Breaking: चीन की नापाक साजिश, ISRO पर नजर रखने के लिए बना रहा प्लान
Apr 09, 2023, 14:52 PM IST
Chinese Conspiracy: सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर है कि भारत की रक्षा तैयारियों, मिसाइल टेस्ट और इसरो (ISRO) की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चीन (China) ने बड़ी साजिश की है. इसका खुलासा अब हो चुका है. चीन, श्रीलंका (Sri Lanka) में नया रडार बेस (Radar Base) बनाने की तैयारी में है.