फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से बातचीत पर दिया बड़ा बयान | Kasam Samvidhan Ki
Tue, 26 Dec 2023-11:22 pm,
ये कैसे पॉसिबल है कि जो पड़ोसी सुबह-शाम आपके घर पत्थर फेंकता हो, उसे आप अपने सोफ़े पर बिठाकर चाय पिलाएं? बालकनी में उसके साथ खीर की कटोरियों का एक्सचेंज हो? उसके बच्चे आपके दालान में क्रिकेट खेलें? पाकिस्तान को लेकर भारत ने 2016 में ही लकीर खींच दी थी कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते। लेकिन 7 साल हो गये, पाकिस्तान नहीं सुधरा। कंगाल होकर, जम़ाने की बेइज़्ज़ती उठाकर भी उसका कश्मीर वाला दिमाग़ी कीड़ा नहीं जा रहा। अब भी मुग़ालते में है कि भाड़े के आतंकी भेजकर कश्मीर छीन लेगा। इधर भारत में कुछ पार्टियां, कुछ नेता हैं जो चाहते हैं देश अपनी ही लक्ष्मण रेखा मिटाकर पाकिस्तान से बात करे। राजौरी के आतंकी हमले में 4 जवानों की शहादत के बाद ये भोंपू फिर बजा है। फ़ारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर कहा कि भारत ही चर्चा से पीछे हट रहा है.