Asian Games 2023 के Hockey Match में भारत को मिली शानदार जीत! Singapore को 16-1 Run से हराया
Sep 26, 2023, 12:10 PM IST
Asian Games Hockey 2023: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games-2023) में भारत की हॉकी टीम ने मंगलवार को दमदार खेल दिखाया. टीम ने सिंगापुर को 16-1 के बड़े अंतर से मात दी. इससे पहले उसने उज्बेकिस्तान के खिलाफ भी 16 गोल दागे थे. भारत ने इन खेलों में अभी तक कुल 11 पदकों पर कब्जा कर लिया है, इनमें 2 गोल्ड के अलावा 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.