वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जमकर हुई कुटाई, रोहित की आंधी में उड़ी पाक टीम
Oct 15, 2023, 01:42 AM IST
वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद देशभर में जश्न का महौल है. भारत की जीत और पाकिस्तान की हार पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की तारीफ की जबकि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर लताड़ लगाई. अख्तर ने कहा कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से साबित कर दिया कि पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती. देखिए आकाश चोपड़ा और शोएब अख्तर के साथ मैच का संपूर्ण विश्लेषण.